कदम संस्था द्वारा 17 जुलाई 2004 से प्रतिदिन जारी जन्मोत्सव पर पौधारोपण अभियान के 7868 वें दिन शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को श्रीनिवास महाराणा जी की सूचना पर कदम मित्रों द्वारा गायत्री महाराणा का जन्मदिन एवं साधना सुदीप भट्टाचार्य ने वैवाहिक सालगिरह कदम संस्था के साथ सुबह कदम समय 10 बजे टाउन हॉल, गांधी लाइब्रेरी, विक्टोरिया हॉस्पिटल के पास, जबलपुर में पौधा रोपकर मनाई।
Share With: